हरिद्वार, जून 27 -- हरिद्वार। जिला अस्पताल प्रबंधन ने शवगृह में शवों को रखने के लिए पांच नए फ्रीज भी खरीद लिए हैं। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार सभी फ्रीज जुलाई के प्रथम सप्ताह में जिला अस्पताल पहुंच जायेंगे। जिला अस्पताल के शवगृह में 19 शवों को रखने के लिए फ्रीज उपलब्ध थे लेकिन अधिकतर फ्रीज खराब होने से शव गर्मी में सड़ने लगे और अस्पताल परिसर में दुर्गंध फैलने लगी थी। डीएम मयूर दीक्षित ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर शवगृह के खराब पड़े फ्रीज को ठीक कराने तथा जेम से नए फ्रीज खरीदने की हिदायत दी थी। इसके बाद जिला अस्पताल प्रबंधन ने दस शवों को रखने की क्षमता वाले पांच फ्रीज जेम के माध्यम से क्रय कर लिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...