नैनीताल, जुलाई 28 -- नैनीताल, संवाददाता। बीडी पांडे अस्पताल के प्राथमिक प्रसव केंद्र (पीपीसी) में विटामिन ए और कैल्शियम की दवाओं की लंबे समय से टोटा है। इससे गर्भवतियों और बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आशा वर्कर्स यूनियन की अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने बताया कि बीते छह माह से अस्पताल में कैल्शियम की दवाएं नहीं मिल रही हैं। साथ ही बच्चों को नौ माह की उम्र व उसके बाद प्रत्येक छह माह पर दी जाने वाली विटामिन ए की दवा भी बीते तीन माह से नहीं है। कहा कि हर बुधवार और शनिवार को अस्पताल में करीब 50 से अधिक गर्भवती महिलाएं जांच को आती हैं। दवा न मिलने से उन्हें बाजार से खरीदनी पड़ रही हैं। वहीं अस्पताल के पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने बताया कि आवश्यक दवाओं की आपूर्ति के लिए पत्राचार किया जा चुका है। जल्द पीपीसी में कैल्शियम समेत अन्य ज...