फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 26 -- लोहिया अस्पताल में सेवाएं व्यवस्थित की गई हैं मगर इसका लाभ डॉक्टरों की भारी कमी के चलते संभव नहीं हो पा रहा है। जो डॉक्टर हैं उन पर अतिरिक्त काम का भी बोझ है। ऊपर से सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था भी नहीं है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से डॉ.वैभव कहते हैं कि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त अभी तक उचित रूप से नहीं हो पाया है। डॉ.अंकित कहने लगे कि अस्पताल परिसर में चौकी खुल गयी है मगर इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है। रात में तो गश्त ही नहीं होती है। डॉ.मनोज पांडेय को इस बात पर नाराजगी है कि सुरक्षा व्यवस्था अभी तक मजबूत नहीं की गयी है। उन्हें इस बात का भी मलाल है कि संपूर्ण समाधान दिवस में एक साथ तीन-तीन डॉक्टर बुला लिये जाते हैं इससे सीधे तौर पर मरीजों की सेवाएं बाधित हो जाती हैं। इसके समाधान के लिए जि...