बदायूं, मार्च 1 -- शासन स्तर से स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। सीएमओ स्तर के किए गए तबादले में जिला पुरुष अस्पताल को भी एक वरिष्ठ परामर्शदाता मिले हैं। शुक्रवार की शाम को शासन स्तर से स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ स्तर के तबादला किए गए हैं। जिसमें शासन ने जनपद बांदा के सीएमओ डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव का बदायूं जिला अस्पताल के लिए तबादला कर दिया है। बदायूं जिला पुरूष अस्पताल में उन्हें बतौर वरिष्ठ परामर्शदाता पद पर तैनात किया गया है। वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव एनेस्थीसिया के वरिष्ठ कंसल्टेंट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...