गोरखपुर, अगस्त 10 -- गोरखपुर। जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञों के संगठन ऑर्थोपेडिक क्लब ने दो स्ट्रेचर और एक व्हीलचेयर दान में दिया है। ऑर्थोपेडिक क्लब इन दिनों बोन एंड ज्वाइंट वीक मना रहा है। इसी के अंतर्गत संगठन के सदस्य विभिन्न सरकारी अस्पतालों में स्ट्रेचर और व्हीलचेयर दान में दे रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को जिला अस्पताल में दो स्ट्रेचर और एक व्हीलचेयर संगठन द्वारा दान में दिया गया। इससे पूर्व शुक्रवार को संगठन के सदस्यों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में स्ट्रेचर और व्हीलचेयर दान में दिया था। जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष डॉ. एसके त्रिपाठी, सचिव डॉ. भारतेंद्र जैन, डॉ. एसके सिंह, डॉ. प्रोन्नत जैन और डॉ. यश जायसवाल मौजूद रहे। अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए आभार जताया है। अस्पताल प्रशासन की तरफ से एसआईसी डॉ. संजय क...