हरिद्वार, जून 18 -- हरिद्वार,संवददाता। जिला अस्पताल के जर्जर भवन को तोड़ने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। लोनिवि की टीम ने जिला अस्पताल के जर्जर भवन का निरीक्षण कर उसकी पैमाइश भी की। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की टीम आयी थी।जिला अस्पताल के भवन की पैमाइश भी की गई है। उन्होंने बताया कि पैमाइश के बाद जल्द ही ओपीडी अन्य भवन में शिफ्ट की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...