पीलीभीत, दिसम्बर 23 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के कस्बा निवासी हरीश ने बताया कि वह अपने एक परिचित बुजुर्ग को लेकर जिला अस्पताल आए थे। जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सक और स्टाफ ने इलाज में लापरवाही बरती। आरोप है कि वहां मौजूद स्टाफ के लोग शराब के नशे में थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अस्पताल की इमरेंजसी में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उनकी पिटाई कर दी। इसकी सूचना उन्होंने डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि बाद में परिजन मरीज को वहां से रेफर कराकर शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...