सोनभद्र, जून 10 -- सोनभद्र, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल के सीटी स्कैन का यूपीएस मंगलवार की सुबह शार्ट-सर्किट के चलते ब्लास्ट कर गया। तेज आवाज के साथ ब्लास्ट होने के चलते अस्पताल के कर्मचारियों व मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। यूपीएस ब्लास्ट होने के चलते जांच बंद हो गई है। विभाग का कहना है कि इंजीनियर को सूचित कर दिया गया है। जांच शुरू होने में दो तीन दिन का समय लग सकता है। मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल में मंगलवार की सुबह मरीजों का सीटी स्कैन किया जा रहा था। सीटी स्कैन कराने के लिए काफी संख्या में मरीज व तीमारदार मौके पर मौजूद थे। करीब 16 लोगों का सीटी स्कैन हुआ था। इसी बीच सुबह करीब 11 बजे तेज आवाज के साथ शार्ट-सर्किट से यूपीएस ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सीटी स्कैन के...