बदायूं, जुलाई 12 -- जिला पुरुष अस्पताल में काउंसलर और डाटा आपरेटर का विवाद थमा नहीं है और गहमा-गहमी बरकरार है। इतना ही नहीं गुटबंदी चल रही है। एक पक्ष में डाक्टर है और एक पक्ष में होम्योपैथिक अस्पताल के कई स्टाफ हैं। सीएमएस की बैठक के दौरान दोनों का आमना-सामना हो गया और माहौल गर्म हो गया तो सुरक्षा कर्मियों को मोर्चा संभालना पड़ा है। वहीं सीएमएस ने अंतिम और कठोर चेतावनी दी है कि विवाद को यहीं निपटा लिया जाये तो ठीक है अन्यथा अब कठोर कार्रवाई की जायेगी। भविष्य में इस तरह की घटना होती है तो निलंबन और बर्खास्तगी की कार्रवाई को तैयार रहें। शुक्रवार को जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह ने पत्र जारी करके सभी डाक्टर, अधिकारी-कर्मचारियों को बुला लिया। दोपहर एक बजे सभागार में बैठक की गई। जिसमें सभी को सीएमएस ने केवल नसीहत ही नहीं दी बल्...