शामली, जुलाई 27 -- जिला अस्पताल में एक महिला के साथ छेड़खानी किए जाने पर जमकर हंगामा हुआ। महिला ने जिला अस्पताल के सीटी स्कैन में तैनात सफाई कर्मी छेड़खानी का आरोप लगाया। हंगामे केा लेकर सीएमएस ने आउट सोर्सिंग कंपनी के सफाई कर्मी की सेवाएं समाप्त कर संबंधी कंपनी को पत्र भेजा गया है। जिसमें उन्होंने सफाईकर्मी के स्थान पर दूसरा सफाई कर्मी तैनात करने के लिए कहा गया है। गत शुक्रवार दोपहर बाद एक महिला मरीज जिला संयुक्त चिकित्सालय में सीटी स्कैन कराने के लिए लाईन में खड़ी थी। आरोप है कि इसी दौरान सफाईकर्मी मोनू कुमार वहां पहुंचा और महिला को अपनी बातों में बहला फुसला लिया। सफाईकर्मी द्वारा महिला को बिना नंबर के सिटी स्कैन कराने की बात करते हुए दबोचने का प्रयास किया और महिला के साथ छेड़खानी की गई। जिसका महिला ने विरोध किया और हंगामा खड़ा कर दिया। इस द...