बरेली, मार्च 17 -- बरेली। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते बुखार के साथ ही पेट से जुड़ी परेशानी भी बढ़ गई है। सोमवार को 4 दिन बाद जिला अस्पताल में सामान्य ओपीडी खुली तो मरीजों की खासी भीड़ रही। पर्चा बनवाने के लिए मरीजों की लंबी कतार लगी रही। अधिकांश मरीज बुखार, जुकाम के साथ ही पेट से जुड़ी बीमारी से पीड़ित रहे ।पेट में दर्द होना, जलन, बदहजमी, उल्टी जैसी समस्या वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। जिला अस्पताल के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी सोमवार को मरीजों की खासी भीड़ रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...