पिथौरागढ़, नवम्बर 14 -- पिथौरागढ़। नगर के जिला अस्पताल में तैनात स्टाफ ने स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है। शुक्रवार को चिकित्सक सहित अन्य कर्मचारियों ने कहा कि अस्पतालों में रोजाना बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए आवाजाही करते हैं। मुख्य गेट के सामने स्पीड ब्रेकर न होने से लोग तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं। इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कहा कि गेट के पास स्पीड ब्रेकर बनने से वाहनों की गति धीमी होगी तो आवाजाही करने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...