फिरोजाबाद, जून 16 -- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से जुड़े जिला अस्पताल के सर्जरी आईसीयू में सोमवार को अचानक दोपहर में एयर कंडीशनर में ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। इसके बाद वार्ड को मरीजों से खाली कराया गया। हालांकि घटना में किसी को कोई हानि नहीं हुई है। जिला अस्पताल की सर्जरी आईसीयू में सोमवार प्रातः अचानक एयर कंडीशनर में ब्लास्ट हो गया। उसमें से धुंआ निकलने लगा। हादसे से वार्ड में मौजूद मरीज व उनके तीमारदारों में हड़कंप मच गया। वार्ड में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। पता चलते ही सीएमएस डॉक्टर नवीन जैन अन्य चिकित्सकों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी भर्ती मरीजों को वार्ड से बाहर निकलवाया। उन सभी को अन्य वार्ड में शिफ्ट कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...