उन्नाव, मई 18 -- उन्नाव। जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में लगे एसी के चार आउटडोर चोरों ने पार कर दिए। शनिवार को एसी न काम करने पर कर्मचारियों को मामले की जानकारी हुई। बताया जा रहा है कि चोरों ने दो रातों में आउटडोर चोरी किए। हालांकि मामला शनिवार को जानकारी में आ सका। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में नौ एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगे हुए हैं। इनकी आउटडोर यूनिट को ब्लड बैंक की छत पर रखा गया है। शनिवार को जब ब्लड बैंक के एसी चालू किए गए तो वह काम नहीं कर रहे थे। इस पर जब कर्मियों ने जांच की तो उन्हें आउटडोर गायब मिले। अस्पताल कर्मियों के अनुसार शुक्रवार को दो एसी ने काम करना बंद कर दिया था। हालांकि इस पर ध्यान नहीं दिया गया था। शनिवार को जब दो अन्य एसी बंद हो गए तब कर्मियों ने आउटडोर की जांच की। माना जा रहा ह...