संभल, नवम्बर 25 -- शहर में जिला अस्पताल के बाहर मंगलवार को ई-रिक्शा की लंबी लाइन लगने से मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अस्पताल के मुख्य द्वार के पास खड़े ई-रिक्शा सड़क को संकरा कर रहे थे, जिसके कारण न सिर्फ एंबुलेंस की आवाजाही प्रभावित हुई, बल्कि पैदल चलने वालों को भी परेशानी उठानी पड़ी। मरीजों ने प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल परिसर के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि आपातकालीन सेवाओं में बाधा न आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...