शामली, नवम्बर 27 -- जिला अस्पताल शामली के आईसीयू वार्ड की बदहाल स्थिति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर काफी दिनों से ताला लटका हुआ है। जबकि वायरल वीडियों में आईसीयू के अंदर फैली हुई गंदगी साफ दिखाई दे रही है। अस्पताल से मिली जानकारी से पता चला कि आईसीयू को जल्द शूरू करने के लिए विद्यूत बोड,ऑक्सीजन पॉन्ट, पर्दे लगाने आदि का काम चल रहा है। इस काम में प्रयोंग होने वाले सामान की पैकिंग पन्नी, गत्ता आदि आईसीयू में पडा था जो शोसल मीडियां पर वायरल हो रहा है। वही जिला अस्पताल के सीएमएस डा. किशोर आहुजा ने बताया कि वायर वीडियों का पता लगते ही जांच की गई तो आईसीयू में काम कर रहे कर्मियों को साफ-सफाई से काम करने के निर्देश दे दिए गए है। 26एसएमएल 43 वायरल वीडियों का स्क्रीन सॉट फोटो

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...