रामपुर, जुलाई 9 -- दूसरे अस्पताल से पर्चा लिखवाकर जिला अस्पताल में सीटी स्कैन नहीं करवाया जा सकेगा। अब जिला अस्पताल के डाक्टर के लिखने पर ही यहां सीटी स्कैन होगा। पूर्व में चल रही व्यवस्था में सीएमएस ने यह बदलाव किया है। बदलाव का कारण यह है कि लोग निजी डाक्टर के यहां इलाज करवाकर सीटी स्कैन जिला अस्पताल में करा रहे थे। ऐसे में अस्पताल में जरूरतमंदों के समय से सीटी स्कैन नहीं हो पा रहे थे। जिला अस्पताल में तकरीबन चार-पांच वर्ष से सीटी स्कैन की सुविधा फ्री में मुहैया कराई जा रही है। जिसके जरिये शरीर की बीमारी और चोटों का पता लगाया जाता है। जिला अस्पताल में इलाज को पहुंचने वाले मरीज का डाक्टर की परामर्श पर सीटी स्कैन कराया जाता है या विभिन्न मामलों में शरीर के हिस्से में लगी चोट का पता करने के लिए सीटी स्कैन कराया जाता है। इसके लिए मरीज के पा...