उरई, मई 6 -- उरई। संवाददाता शहर के पटेल नगर क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने स्थित डॉक्टर के सरकारी आवास में चोरी हो गई। चोर जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर के घर में विंडो एसी की जगह लगे कांच को तोड़कर घर में घुसे और अलमारी में रखी नकदी के साथ लाखों के जेवरात चुरा लिए। डॉक्टर अपने परिवार के साथ हमीरपुर में एक रिश्तेदार की तेरहवीं में गए थे। जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ. सुजीत राजपूत शहर के पटेल नगर क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने स्थित सरकारी आवास में परिवार सहित रहते है जो दो दिन पहले अपने परिवार के साथ हमीरपुर में एक रिश्तेदार की तेरहवीं में गए थे। इस दौरान ही देर रात को चोरों ने उनके सरकारी आवास पर धावा बोल दिया। चोर विंडो एसी की जगह लगे कांच को तोड़कर घर में घुसे। उन्होंने अलमारी में रखी नकदी ...