बागेश्वर, सितम्बर 29 -- जिला अस्पताल में तैनात सीएमएस समेत बाल रोग विशेषज्ञ और अन्य स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के विरोध में जिले के डॉक्टरों का गुस्साा थमने का नाम नहीं ले रहा है। नाराज जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। यहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार निर्णय वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ जिला इकाई के बैनर तले चिकित्सक जिला अस्पताल में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित कुमार को अनकूल प्रविष्टि दी गई है। साथ ही सीएमएस डॉ. तपन शर्मा के विरद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही अन्य स्टाफ के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। इ...