बदायूं, सितम्बर 16 -- बदायूं। जिला पुरुष अस्पताल में डाक्टरों की कमीशनखोरी का कार्य बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन शिकायतें आ रही हैं इसके बाद भी जिला अस्पताल प्रशासन ऐसे डाक्टरों-कर्मचारियों को बचाने में लगा है। एक बार फिर से बाहर प्राइवेट मेडिकल स्टोर की दवाएं लिखने का मामला सामने आया है। शिकायत सीधे सीएमओ के फोन पर की गई तो हड़कंप मच गया। सोमवार को सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा दोपहर साढ़े 12 बजे अपने कार्यालय में बैठक ले रहे थे। जिसमें जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह और जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. शोभा अग्रवाल मौजूद थीं। इसी बीच पर जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी से मरीज ने परेशान होकर सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा को फोन कर दिया, कहा कि जिला पुरूष अस्पताल की ओपीडी के कक्ष संख्या सात में बैठे डॉ. अंलकार सिंह को दिखाने आ...