बांदा, नवम्बर 6 -- बांदा। संवाददाता जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर ने प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई। महिला को दोबारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के पति का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के नाम पर पच्चीस हजार रुपये लिए हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि मामला संज्ञान में है। फिर हाल घरवालों ने प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शहर के खाईपार मोहल्ला निवासी साधना पत्नी संतोष के पित्त की थैली में पथरी थी। उसने जिला अस्पताल में तैनात संविदा सर्जन डॉ. प्रतीक्षा गुप्ता को दिखाया। डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन करने की सलाह दी। संतोष का कहना था कि उसने डॉक्टर से पत्नी का ऑपरेशन जिला अस्पताल में करने को कहा था। लेकिन कमीशन के चक्कर मे...