मेरठ, मई 1 -- मेरठ। जिला अस्पताल के टॉयलेट से मिले नवजात का बुधवार को पोस्टमार्टम हो गया। इसके बाद पुलिस ने शव को दफना दिया। अफसरों का कहना है कि गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी। उसी के बाद मौत का कारण समेत अन्य सवालों के जवाब मिल सकेंगे। जिला अस्पताल का तीन नंबर महिला टॉयलेट शनिवार रात चोक हो गया। सुबह कर्मचारियों ने टॉयलेट शीट की लाइन में फंसी गंदगी को निकाला तो गंदगी के बीच एक नवजात का शव भी था जो देखने में सात से आठ माह का प्रतीत हो रहा था। देहलीगेट प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद शर्मा ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया। तीन दिन शव मोर्चरी में रहा लेकिन उसकी पहचान करने कोई नहीं आया। बुधवार को 72 घंटे पूर्ण होने के बाद पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम करा दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया गया। एसएचओ रमेश चंद शर्मा ने बताया कि नवजात क...