फिरोजाबाद, नवम्बर 17 -- जिला अस्पताल के बाहर गेट पर पति पत्नी के बीच जमकर हंगामा हुआ। पत्नी ने अपने बच्चों के साथ पति की सड़क पर ही जमकर पिटाई कर दी। मारपीट देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग भी यह नजारा देखकर दंग रह गए। उसी दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। दंपति के बीच पिछले काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था। पुलिस ने मामले को शांत कराया। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...