संभल, सितम्बर 16 -- जिला अस्पताल में हर दिन हजारों की संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। वहीं, अस्पताल के मुख्य गेट पर खड़े ई-रिक्शाओं का जमावड़ा बड़ी परेशानी का कारण बन गया है। ई-रिक्शा चालकों द्वारा अस्पताल गेट के सामने सवारी भरने और उतारने के लिए घंटों तक खड़े रहने से गेट पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे मरीजों के साथ साथ राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि दिनभर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी यहां से गुजरते हैं। जिला अस्पताल के सामने ई-रिक्शाओं का जमावड़ा लोगों के लिए गंभीर समस्या बनता जा रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि कई बार गंभीर हालत में पहुंची एंबुलेंस को अस्पताल में प्रवेश करने के लिए सड़क पर लंबा इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान मरीजों की स्थिति और बिगड़ जाती है। कई बार यह जाम शंकर क...