रायबरेली, अगस्त 30 -- रायबरेली,संवाददाता। जिला अस्पताल में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को एक डॉक्टर के द्वारा दी गई धमकी के बाद कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। नाराज कर्मचारियों ने मामले की शिकायत सीएमएस से की। सीएमएस ने जांच के बाद कर्मचारियों को कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। राज्य कर्मचारी संघ के जिलामंत्री और जिला अस्पताल में तैनात कर्मचारी शहरुख खान शनिवार को अस्पताल के पर्चा काउंटर पर मरीजों का पर्चा बना रहे थे। इसी बीच अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर के परिचित पर्चा बनवाने के लिए काउंटर पर पहुंचे। इस दौरान कर्मचारी को पर्चा बनाने में थोड़ी देर हो गई। इससे मौके पर पहुंचे अस्पताल के डॉक्टर ने चतुर्थ श्रेणी कर्र्मचारी को धमकाते हुए उसे थप्पड़ मारने के लिए धमकी दी। डॉक्टर के द्वारा दी गई धमकी के बाद अस्पताल के कर्मचारियों में आक्र...