कन्नौज, नवम्बर 10 -- कन्नौज। जिला अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट दो माह एक कंप्रेसर बंद जब की दूसरा चालू है। जिस कारण एक कंप्रेसर से मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही थी। तब जिला अस्पताल प्रशासन ने प्लांट को सही कराने के लिए शासन को पत्र लिखा था। इसी क्रम में सोमवार को लखनऊ से आई टीम ने प्लांट की सर्विस कर एक कंप्रेसर को शुरू कर दिया। दूसरे कंप्रेसर की आज सर्विस की जाएगी।इंजीनियरों की मानें तो चार हजार घंटे की ऑक्सीजन सप्लाई के बाद प्लांट को सर्विस की जरूरत पड़ती है। ऑक्सीजन प्लांटों की देखरेख का टेंडर केरल की सिरिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास है। अस्पताल पहुंचे कंपनी के इंजीनियर मैनेजर प्लांट सर्विक्स इंजीनियर वसीउद्दीन सिद्दीकी ने प्लांट की मरम्मत का काम शुरू किया। वहीं चार हजार घंटे ऑक्सीजन सप्लाई के बाद कंप्रेसर को सर्विस की आवश्यकता होती है।...