उन्नाव, जनवरी 31 -- उन्नाव, संवाददाता। जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती बच्चे की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने जब इसकी जानकारी परिजनों को दी तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। प्रसूता और परिजनों ने बच्चा बदलकर बिक्री करने का आरोप लगाया। इसके बाद एडीएम, सीएमओ तथा अस्पताल चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अचलगंज थाना क्षेत्र के दुबराखेड़ा गांव निवासी आशीष की अप्रैल 2024 को शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के करोवन ख्वाजगीपुर गांव निवासी कंचन से हुई थी। आशीष की पत्नी कंचन ने शुक्रवार दोपहर एडीएम और सीएमओ को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 18 जनवरी की सुबह महिला जिला अस्पताल में उसने पहले बेटे को जन्म दिया था। बच्चा कमजोर होने पर डॉक्टर ने उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया था। परिजनों के मु...