पिथौरागढ़, सितम्बर 15 -- पिथौरागढ़। जनपद स्थित बीडी पांडे जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ी। सोमवार को नवमी की छुट्टी होने के कारण ओपीडी बंद रही। जिसके कारण इलाज के लिए आये लोग इमरजेंसी कक्ष के बाहर लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इमरजेंसी में तैनात एमओ डॉ.अमन आलम ने बताया कि की सुबह से ही मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे है। जिसमें कोई बुखार, जुकाम व मौसमी बीमारी से ग्रसित थे। इस दौरान चिकित्सक ने दो सौ से अधिक मरीजों का बारी-बारी से इलाज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...