वाराणसी, जून 8 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता जिला अस्पताल में शनिवार को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कतार में लगे मरीजों और परिजनों के बीच धक्का मुक्की हो गई। जिससे नाराज मरीजों और उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे अस्पताल कर्मचारियों ने लोगों को समझाया और सभी को कतारबद्ध जांच कराई गई। मरीजों और परिजनों का कहना है कि भीड़भाड़ के दौरान अस्पताल प्रबंधन को टोकन सिस्टम, पर्ची के माध्यम से जांच कराई चाहिए। लेकिन शनिवार को कोई गार्ड या सहायक भी नहीं था। अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार अल्ट्रासाउंड केंद्र प्रभारी सुनील कुमार तिवारी की ड्यूटी रात में लगा दी गई है। जिससे दिन में नए स्टाफ के भरोसे काम हो रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन 150 के करीब अल्ट्रासाउंड होते हैं। सार्वजनिक अवकाश के दिन भी दोपहर 12 बजे तक जांच हो...