चंदौली, सितम्बर 17 -- चंदौली। समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह मंगलवार को सपा नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान सांसद ने डीएम चंद्रमोहन गर्ग, सीएमओ डा. वाईके राय, बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. अमित सिंह के साथ बैठक किया। इसमें जिला अस्पताल की सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम रहे पंडित कमलापति त्रिपाठी नाम पर बनाए गए जिला अस्पताल को खत्म नहीं किया जा सकता है। इसकी व्यवस्था को अलग से चलाया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो सपा के लोग चुप नहीं बैठेंगे। इसपर डीएम और स्वास्थ्य अधिकारियों ने सांसद को अश्वस्त किया कि जिला अस्पताल का अस्तित्व बना रहेगा। ज्यादा सुविधाएं लोगों को यहां मिलेंगी। कहा कि जिला अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। साथ ही अतिरिक्त सुविधाएं भी जोड़ी जा रही ...