शामली, अप्रैल 18 -- जिला अस्पताल की सीटी स्कैन यूनिट में शुक्रवार को मरीजों का सीटी स्कैन कराने को लेकर हंगामा देखने को मिला। दो दिन से सर्वर डाउन होने के कारण जिला अस्पताल की में मरीजेां के सीटी स्कैन नहीं हो पा रहें थे। जिस कारण करीब तीन सौ मरीजों सीटी कराने के लिए वेटिंग में है। जिस कारण जिला अस्पताल के सीटी स्कैन यूनिट के बार मरीजों ने हंगामा कर दिया। वहीं, मौके पहुचे सीएमएस ने किसी तरह मरीजों को समझा-बुझाकर शांत कराया। और टोकन देकर सीटी स्कैन करने की व्यवस्था कराई। जिला अस्पताल में रोजाना करीब 1200 से अधिक मरीजों के ओपीडी में नए पर्चे बनाए जाते हैं। जिसके बाद ओपीडी कक्षों में बैठे चिकित्सक रोजाना करीब 80 से 90 मरीजों को सीटी स्कैन कराने की सलाह देते हैं। जिसके चलते जिला अस्पताल की सीटी स्कैन यूनिट में मरीजों के सीटी स्कैन नि:शुल्क कि...