हरिद्वार, दिसम्बर 6 -- जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखे लखन उर्फ लक्की शर्मा (36) के शव को चूहों ने नोच डाला। चूहों ने शव की आंख, नाक और सिर के हिस्से को भी नोचा। शनिवार सुबह मौके पर पहुंचे परिजन यह देख गम और गुस्से से भर गए। उन्होंने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। शुक्रवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर लखन का निधन हो गया था। वे पंजाबी धर्मशाला में बतौर मैनेजर कार्यरत थे। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए उनके शव को जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन, डॉक्टर उपलब्ध न होने पर शव मोर्चरी में रखा गया। इसके बाद परिजन भी घर लौट गए। लखन के जीजा विक्की गेरा और मनोज अरोड़ा ने बताया कि शनिवार सुबह वे जिला अस्पताल पहुंचे तो शव की आंख, नाक और सिर पर चूहों के काटने के निशान दिखाई दिए। इससे परिजनों का पारा चढ़ गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मो...