कन्नौज, अक्टूबर 29 -- कन्नौज। जिला अस्पताल में दोपहर अचानक बिजली गुल हो गई। इस कारण पूरे अस्पताल परिसर में अंधेरा छा गया। जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान अस्पताल में मरीज और उनके परिजन मौजूद थे। बिजली न होने से एक्स-रे की सुविधा भी बाधित हो गई। जिला अस्पताल में एक्स-रे कराने आए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला अस्पताल परिसर में दोपहर लगभग 12 बजे अचानक बिजली गुल हो गई थी। मरीजों को करीब एक घंटे तक लाइन में खड़े रहने के बाद भी एक्स-रे नहीं हो सका। जिससे मरीज करीब एक घंटे तक बिजली आने का इंतज़ार करते रहे। हालांकि जनरेटर चलाकर वार्डों में लाईट की व्यवस्था तो कर दी गई पर एक्सरे की सेवा बाधित रही। करीब एक घंटे बाद फाल्ट ठीक होने पर एक्सरे सेवा सुचारु हो सकी। उधर बिजली गुल होने के बाद द...