शामली, मई 9 -- जिला संयुक्त चिकित्सालय इन दिनों अश्लीलता का अडडा बना हुआ है। अस्पताल की बर्न यूनिट में शुक्रवार को दो युगल आपत्तिजनक हालत में पकडे गए। युवक व युवतियों के पकडे जाने पर जिला अस्पताल में हडकंप मच गया। वही मौके पर पहुंचे सीएमएस ने दोनों को कडी फटकार लगाई। इससे पूर्व कि पुलिस को बुलाया जाता आरोपी दोनों युवक मौके से फरार हो गए। जिला संयुक्त चिकित्सालय में शुक्रवार को उस समय हडकंप मच गया, जबकि जिला संयुक्त चिकित्सालय की बर्न यूनिट में अस्पताल के एक ठेकेदार के दो कर्मी दो युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालात में पकडे गए। दोनों युवकों को वहां मौजूद लोगों को आपत्तिजनक हालात में पकड लिया। जिसके बाद हंगामा खडा हो गया। सूचना पर पहुंचे सीएमएस डा. किशोर आहुति ने युवक व युवतियों से पूछताछ की और बर्न यूनिट में आपत्तिजनक कार्य करने पर पुलिस को म...