रुद्रपुर, सितम्बर 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नैनीताल रोड स्थित जिला अस्पताल परिसर की निर्माणाधीन बिल्डिंग से सोमवार को एक मजदूर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल परिसर में बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार दोपहर 45 वर्षीय भोलाराम निवासी छतरपुर शटरिंग का काम कर रहा था। काम के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। साथी मजदूर आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। भोलाराम किराये के कमरे में रहता है। साथी मजदूरों को उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। सिडकु...