बुलंदशहर, जनवरी 8 -- जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट का इलैक्ट्रिक पैनल गुरुवार शाम शॉर्ट सर्किट से जल गया। हादसे के समय तीन मरीजों की डायलिसिस की जा रही थी। इससे मशीनें बंद हो गईं। जिससे मरीजों की डायलिसिस बदं हो गई। मरीजों को करीब ढाई घंटे की डायलिसिस की गई थी। इलेक्ट्रिक पैनल जलने से डायलिसिस सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। गुरुवार शाम करीब चार बजे जब डायलिसिस यूनिट में उपचार प्रक्रिया चल रही थी, तभी अचानक मुख्य इलेक्ट्रिक पैनल से चिंगारियां उठने लगीं और धुआं भर गया। उस समय तीन मरीज बेड पर थे और उनकी डायलिसिस प्रक्रिया को करीब ढाई घंटे ही बीते थे। पैनल में आग लगते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा की दृष्टि से मरीजों की डायलिसिस बीच में ही रोककर उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। घटना के तुरंत बाद डायलिसिस यूनिट के कर्मचारियों न...