संभल, अक्टूबर 9 -- दो दिन की मूसलधार बारिश के बाद जैसे ही मौसम ने करवट बदली, वैसे ही जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ बेकाबू हो गई। ठंडी हवाओं और गिरते तापमान ने लोगों की सेहत पर हमला बोल दिया है। वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम और खांसी जैसे लक्षणों के साथ अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या 2000 के पार जा पहुंची है। सुबह से लग रही लाइनें, घंटों इंतजार के बाद मिल रही राहत सुबह 6 बजे से ही अस्पताल के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो जाती हैं। बुजुर्ग हों या बच्चे, सभी बीमारियों की चपेट में हैं। एक मरीज ने बताया, "सुबह 7 बजे से लाइन में हैं, नंबर आया दोपहर 1 बजे। पर दवाई मिल गई, यही गनीमत है।" डॉक्टरों पर दबाव, स्टाफ बेहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इस अचानक बढ़े दबाव से हैरान हैं। डॉक्टरों की टीम बिना रुके काम कर रही है, फिर भी मरीजों ...