बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- जिला अस्पताल में शुक्रवार को बिजली का आना-जाना लगा रहा। ओपीडी शुरु होने के बाद से ही बिजली की ट्रिपिंग होती रही। जिससे ओपीडी के साथ अन्य वार्ड में अंधेरा छाया रहा। इससे डॉक्टर और मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अंधेरा होने के कारण डॉक्टर मरीजों को नहीं देख पा रहे थे। बिजली आने पर मरीजों को इलाज दिया गया। शुक्रवार को सुबह आठ बजे से ही ओपीडी समेत अन्य वार्डों में बिजली की ट्रिपिंग से अंधरो होता रहा। पहले सुबह करीब 8:10 बजे बिजली गुल हो गई। करीब 10 मिनट तक सप्लाई प्रभावित रही। इसके बाद दोपहर में 12 बजे से लेकर दो बजे तक कई बार 10 से 15 मिनट के लिए बिजली का आना-जाना लगा रहा। इससे अंधेरा होने के कारण मरीज परेशान रहे। वहीं डॉक्टरों को परामर्श देने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली सप्लाई ठीक होने पर राहत...