संतकबीरनगर, फरवरी 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिला अस्पताल की ओपीडी में बहारियों का बोलबाला है। इससे यहां आने वाले मरीज और उनके तीमारदार काफी परेशान हैं। ये बाहरी चिकित्सक के साथ बैठे रहते हैं। मरीजों को बाहर की दवा लिखवाते हैं और फिर अपने सेटिंग वाले मेडिकल स्टोर से दवा भी दिलाते हैं। इससे लेकर अब लोगों में गुस्सा बढ़ने लगा है। अस्पताल में सारी दावाओं की उपलब्धता के बावजूद बाहर की दावा क्यों लिखी जा रही है इसको लेकर कोई जवाब देने वाला नहीं है। सोमवार को जिला अस्पताल में मरीजों की हर तरफ भीड़ रही। चाहे ओपीडी हो या आईपीडी। सुबह से ही पर्ची काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लगी रही। मरीजों को सरकारी दवा काउंटर, जांच समेत अन्य जगहों पर घंटो कतार में खड़ा होना पड़ा। ओपीडी में ज्यादातर मरीजों को बाहर की दवा लेनी पड़ रही है। इससे मरीज परेशान...