बुलंदशहर, जनवरी 1 -- बुलंदशहर। जिला अस्पताल की ओपीडी में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। ओपीडी में कुछ मरीज चिकित्सकों के कक्ष के बाहर तो कुछ अंदर खड़े थे और डॉक्टर मरीजों की जांच कर रहे थे। बिजली जाते ही ओपीडी में अंधेरा पसर गया और डॉक्टरों के हाथ में चल रहा पेन भी थम गया। कर्मचारियों ने जांच की तो पता चला कि फाल्ट आने के कारण सप्लाई बंद हुई है। इलेक्ट्रीशियन फाल्ट दुरुस्त करने में जुटा, लेकिन बिजली चालू होने में करीब आधा घंटा लग गया। इस दौरान मरीजों, तीमारदारों और डॉक्टरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्टाफ ने बताया कि मंगलवार को भी डेढ़ घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही थी। इसके अलावा पिछले सप्ताह भी दो बार अचानक इसी तरह सप्लाई बंद हो चुकी है। बार-बार बिजली जाने से अस्पताल की व्यवस्था पर असर पड़ रहा है। इस संबं...