हरिद्वार, जून 18 -- जिला अस्पताल की खराब एक्स रे मशीन मंगलवार को ठीक हो गई। इसके चलते मंगलवार को जिला अस्पताल में एक्स रे कराने पहुंचे मरीजों ने राहत की सांस ली। दूसरी ओर करीब 15 दिन बाद जिला अस्पताल में बीमार बच्चों को उपचार की सुविधा भी मिलनी शुरू हो गई। मेला अस्पताल में सोमवार को एक्स रे मशीन सुबह ही खराब हो गई थी। इसके चलते सोमवार को एक भी एक्स रे नहीं हो सका था। इसके चलते एक्स रे कराने जिला अस्पताल पहुंचे सभी मरीज वापस लौट गए थे। वहीं करीब 15 दिन के लम्बे अवकाश के बाद वापस लौटे बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत को सोमवार को विभागीय कार्य से बाहर जाना पड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...