बुलंदशहर, मार्च 18 -- यूपी के बुलंदशहर जिला अस्पताल में इन दिनों पल-पल नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। अब सोमवार को इमरजेंसी में एक बेटा अपनी मां के इलाज के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन इलाज नहीं मिल सका। आरोप है कि अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के चलते युवक की मां की मौत हो गई। हंगामा होने पर सीएमएस पहुंचे और समझाने के बाद पीड़ित अपनी मां को लेकर गांव चला गया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बिलख रहे नई बस्ती निवासी दिव्यांग गुड्डू ने बताया कि उसकी 60 वर्षीय मां सरोज यादव शुगर की मरीज थीं। दो दिन से उनके हंसली में दर्द था। सोमवार दोपहर एक बजे परेशानी बढ़ने पर गुड्डू अपनी मां को लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचा। स्टाफ ने मां को बामुश्किल भर्ती किया। मां को मेडिकल वार्ड में भर्ती तो कर लिया, लेकिन लापरवाही बरती गई। जिस बेड पर लिया उस पर चादर ...