बरेली, अक्टूबर 11 -- बरेली। जिला अस्पताल में शनिवार को हाफ डे ओपीडी होने की वजह से 12 बजे फार्मेसी काउंटर बंद हो गया। उस समय कई मरीजों को दवा नहीं मिल पाई थी। ऐसे में अस्पताल परिसर में संचालित हो रहे जन औषधि केंद्र के बाहर मरीजों की भीड़ लग गई।माह का दूसरा शनिवार होने की वजह से कार्यालय बंद था अस्पताल की ओपीडी भी आधा दिन ही संचालित हुई। 11:15 बजे तक पर्चे बने और 12 बजे तक ओपीडी में मरीज देखे गए। कई मरीजों को इसकी जानकारी नहीं होने की वजह से फार्मेसी काउंटर पर पहुंचने में उनको देरी हो गई। 12 बजे फार्मेसी बंद होने की वजह से मरीज जन औषधि केंद्र पर दवा के लिए कतार में खड़े नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...