कन्नौज, जुलाई 24 -- कन्नौज। जिला अस्पताल के नियमित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अनुपस्थिति में प्रभारी सीएमएस डॉ. ए.पी. सिंह ने मंगलवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी से लेकर ट्रामा सेंटर तक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मिली खामियों को तत्काल दूर करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण की शुरुआत डॉ. ए.पी. सिंह ने ओपीडी से की। वहां दवा पर्चा काउंटर पर मरीजों की लंबी कतारें देखकर उन्होंने व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों की सहायता के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों तीमारदारों की मदद हेतु को लगाने का आदेश दिया। ताकि बुजुर्गों और असहाय मरीजों को पर्चा बनवाने और दवा लेने में कोई परेशानी न हो इसके बाद प्रभारी सीएमएस ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। कई जगहों पर गंदगी दिखने पर उन्होंने ना...