बाराबंकी, अक्टूबर 30 -- बाराबंकी। जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं जिला श्रम बन्धु समिति की बैठक में डीएम श्री शशांक त्रिपाठी ने सम्बन्धित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए। बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह व महामंत्री भूपेंद्र शुक्ला ने डीएम से जिला अस्पताल के पीछे का बंद गेट खोलवाने के मामले में कोई कार्रवाई न होने की बात कही। इस पर डीएम ने तत्काल आदेश जारी कर सर्शत गेट खोलने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि व्यापारियों की मांग पर जिला अस्पताल के पीछे का गेट जो लैया मण्डी मार्ग पर खुलता है। यह गेट बीते करीब चार साल से बंद था। मरीजों को सीधे अस्पताल और इमरजेंसी तक पहुंचने के लिए उक्त गेट को सर्शत खोलने के निर्...