बदायूं, सितम्बर 8 -- डेंगू-मलेरिया का कहर शुरू हो गया है लेकिन इसकी रैपिड और किट से जांच तो की जा रही हैं। इसमें पॉजीटिव भी डेंगू आ जाता है तो स्वास्थ्य विभाग नहीं मानता है। इसीलिए प्राइवेट जांच पर स्वास्थ्य विभाग भरोसा नहीं करता है। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग को केवल एलाइजा की जांच पर ही भरोसा है। स्वास्थ्य विभाग के पास यह एलाइजा की जांच तो केवल दो ही जगह होती है। वर्तमान में मारामारी की स्थिति कम है लेकिन आने वाले समय में एलाइजा से डेंगू की जांच कराना मुश्किल होगा। जनपद में संक्रामक रोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग, जिला पुरुष अस्पताल प्रशासन व राजकीय मेडिकल कालेज प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिले भर से रोजाना करीब 300 से 400 लोगों के सैंपल आने लगे हैं। इसमें किट से तो काफी जांच की जाती है लेकिन एलाइजा जांच के लिए जिला पुरुष अस्पताल में केवल 50 स...