मथुरा, अक्टूबर 7 -- यूपी में कोल्ड्रिफ सिरप पर रोक लगाने के आदेश शासन ने जारी किए हैं। औषधि निरीक्षकों को कफ सीरप के नमूने लेने के आदेश भी दिए गए हैं। इसी क्रम में मथुरा में चार कफ सीरप के नमूने औषधि निरीक्षक ने लिए हैं। कफ सिरप पर नजर रखी जा रही है। कोल्ड्रिफ बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मासुटिकल्स के सभी कफ सीरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कंपनी के बनाए गए कफ सिरप कोल्ड्रिफ के इस्तेमाल से कई बच्चों की मृत्यु की घटनाएं सामने आई हैं। औषधि निरीक्षकों को इस बारे में निर्देशित भी किया गया है। मंगलवार को औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक ने महर्षि दयानन्द सरस्वती जिला अस्पताल के स्टोर से एक कफ सिरप का सैंपल लिया है। यह सिरप हरिद्वार की कंपनी का है। इसके अलावा रिफाइनरी क्षेत्र स्थित दवा कंपनी से डीआई ने तीन कफ सिरप के सैंपल लिए। औषधि निरीक्षक...