पटना, मार्च 27 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानसभा में कहा है कि वर्तमान में राज्य के जिला अस्पतालों में 35 प्रकार की जांच, अनुमंडलीय अस्पतालों में 30, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 15, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 17 तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 12 प्रकार की मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध है। मंत्री गुरुवार को केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा के ध्यानाकर्षण सूचना का जवाब दे रहे थे। मंत्री ने आगे कहा कि निजी अस्पतालों में आईसीयू की दर और पैथोलॉजिकल जांच की दर निर्धारण का प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन नहीं है। इसको लेकर सर्वोच्च न्यायालय में मामला चल रहा है, जिसके फैसले के आधार पर सरकार अंतिम निर्णय लेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के माध्यम से राज्य की आम गरीब जनता को असाध्य रोगों के इलाज के लिए दो अरब 61 लाख 24...