फरीदाबाद, दिसम्बर 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फरीदाबाद और पलवल के जिला अस्पतालों में ब्लड कल्चर टेस्ट की सुविधा भी जल्द ही मिलने वाली है। इसके लिए हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन लिमिटेड टेंडर आमंत्रित किया है। यह सुविधा प्रदेश के 19 जिला अस्पतालों में शुरू की जाएगी। इसके लिए 2.9 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है। इसके शुरू होने से बीके अस्पताल में जांच संबंधी सेवाएं बेहतर होंगी। प्रदेश सरकार का पूरा ध्यान स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में है। इसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक में अपग्रेड किया जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑपरेशन थियेटर और जांच संबंधी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। इसके अलावा ...