सहारनपुर, अगस्त 19 -- सेठ बलदेव दास बाजोरिया जिला चिकित्सालय में मंगलवार को सीएमएस और चिकित्सकों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। सर्जिकल वार्ड से लेकर सीएमएस कक्ष तक जमकर हंगामा हुआ। मामला बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीएमएस पर वार्ड से मरीज का इलाज रजिस्टर उठाकर ले जाने का आरोप था। वहीं, सीएमएस ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरेाप लगाया है। हाइवॉल्टेज ड्रामे के बीच मरीजों का इलाज करीब चार घंटे अटका रहा। बताया जा रहा है कि अस्पताल में पिछले लंबे समय से सीएमएस डॉ. सुधा और सर्जिकल वार्ड में तैनात डॉक्टरों के बीच तनातनी चल रही है। डॉक्टरों का आरोप है कि सीएमएस द्वारा कार्य में समय-समय पर हस्तक्षेप किया जा रहा है। कभी नर्स से छेड़छाड़ के आरोप तो कभी मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। उधर, सीएमएस डॉ. सुधा का आरोप है कि चिकित्सक मरीजों का ...